झुंझुनू. जिले में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. शुक्रवार को शहीद स्मारक पार्क से लेकर गांधी चौक तक दांडी यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के बाद गांधी चौक में ही विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
झुंझुनू में निकाली गई दांडी यात्रा यह महोत्सव 75 सप्ताह तक यानी 15 अगस्त 2023 तक चलेगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि झुंझुनू जिला प्रशासन ने 2 मई तक के कार्यक्रम की सूची बनाकर लगभग पूरी तैयारियां कर ली है. इन तैयारियों के तहत जिस तरह के राज्य सरकार की ओर से आदेश दिए जाएंगे, उसी के अनुरूप अलग-अलग सप्ताह में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
जिला कलेक्टर ने आगे बताया कि जनता में जोश जनता में आजादी की भावना को जागृत करने के लिए देश के युवाओं को उठाने के लिए देश को अंग्रेजों की गुलामी से बचाने के लिए आजादी के दीवानों ने किस तरह का संघर्ष किया था, उस जज्बे को फिर से लोगों में भरने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को पुनः जागृत करके सात्विक जीवन की ओर आगे बढ़ाना इस महोत्सव का उद्देश्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें.CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा
झुंझुनू जिला प्रशासन और गांधी दर्शन समिति संयुक्त तौर पर मिलकर लगातार इस तरह के कार्यक्रम करवाती रहेगी. इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. महोत्सव में जिला कलेक्टर समेत एसडीएम और अन्य प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.