राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रॉयल्टी नाके के शुरू होते ही 12 घंटे में दबंगों ने की फायरिंग, 1 युवक गंभीर घायल - Firing in Jhunjhunu

झुंझुनू के खेतड़ी उपखंड के धीरज पूरा में रॉयल्टी नाका शुरू होते ही 12 घंटे के भीतर ही दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया, जिसमें युवक के गोली लगने की बात सामने आई है.

रॉयल्टी नाके पर फायरिंग  झुंझुनू में फायरिंग  खेतड़ी में फायरिंग  झुंझुनू न्यूज  क्राइम न्यूज  Dabangas firing  Crime news  Jhunjhunu News  Firing in khetri  Firing in Jhunjhunu  Firing on royalty block
एक युवक गंभीर घायल

By

Published : Apr 9, 2021, 10:04 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी उपखंड के धीरज पूरा में रॉयल्टी नाका शुरू होते ही 12 घंटे के भीतर ही दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया, जिसमें युवक के गोली लगने की बात सामने आई है. जांच अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया, शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली. धीरज पूरा में बीती रात 12 बजे शुरू हुए रॉयल्टी नाके पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी.

एक युवक गंभीर घायल

वहीं घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी वीरेंद्र कुमार मीणा तुरंत प्रभाव से खेतड़ी पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई तथा अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के सख्त दिशा-निर्देश दिS. मीणा ने बताया, धीरज पूरा के रॉयल्टी नाके पर दोपहर करीब 12:30 बजे फायरिंग की सूचना मिली, जिस पर मेहाड़ा चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह को मौके पर भेजा गया तो सामने आया, धीरज पूरा रॉयल्टी नाके पर कार्यरत नानूराम पुत्र अर्जुन राम उम्र 20 साल निवासी मालासी सालासर कार्यरत था, जिस पर कुछ लोगों ने जीप से आकर ताबड़तोड़ हमला कर फायरिंग कर दी. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल नानूराम को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया.

यह भी पढ़ें:किसान से रिश्वत लेते हुए तहसील में बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

घायल नानूराम ने बताया, सुबह अपने साथी के साथ नाके पर कार्यरत था और दोनों खाना खा रहे थे. तभी जीप में कुछ युवक आए और उन्होंने फायरिंग की और लाठियों से मारपीट की. उसका साथी तो मौका देखकर वहां से भाग गया, लेकिन उससे नहीं भागा गया तो युवकों ने उसकी पिटाई की और उस पर गोली चला दी, जिससे उसके पांव और सिर में चोट आई, जिसका इलाज अस्पताल में करवाया गया. वहीं अस्पताल में पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया, चेलासी निवासी प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह धीरजपुरा में रायल्टी नाका प्रभारी है. शुक्रवार दोपहर में लगभग 12:30 बजे नाके पर दो कर्मचारी नानूराम और पृथ्वी सिंह ड्यूटी पर थे, तभी एक जीप में सवार होकर चिरानी निवासी अनिल गुर्जर, भरगड़ों की ढाणी निवासी केडी भरगड़ उर्फ केडी, राकेश भरगड़, मनोज गुर्जर और मुकेश गुर्जर सवार होकर आए.

यह भी पढ़ें:धोखाधड़ी! नौकरी देने के नाम पर नाबालिग बालिका से 27 हजार रुपए की ठगी

आते ही नानूराम के साथ सरियों से मारपीट की तथा दोनों पैरों में कट्टे से फायर कर दिया, जिसमें उनका कर्मचारी नानूराम घायल हो गया और पृथ्वी सिंह मौके से भाग गया. घायल नानूराम को राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात जयपुर रेफर किया गया. साथ ही उन्होंने बताया, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियोंं की नाकाबंदी कर तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details