झुंझुनू. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मान महेंद्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि थे. इस मौके पर साईकिल रैली निकालते हुए लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की गई.
साइकिल रैली से दिया संदेश
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विश्व तंबाकू दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त स्काउटर हेतराम पायल के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें रोवर्स स्काउट और यूनिट लीडर्स ने भाग लिया. यह साईकिल रैली शहर के समस्त प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए आमजन को तंबाकू जनित पदार्थों से होने वाले विभिन्न दुष्प्रभावों से सचेत किया.
टीबी, कैंसर जैसे गंभीर रोग को जन्म देता है तंबाकू सेवन
सीओ स्काउट ने बताया कि इस दौरान वेबीनार का आयोजन भी किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रहलादराय जांगिड़ ने कहा कि तंबाकू के सेवन से क्षय, तपेदिक, बीपी एवं कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो जाती हैं. तंबाकू में मौजूद निकोटीन पदार्थ मानव के मस्तिष्क में कई प्रकार के विकार पैदा कर देता है, जिसके फस्वरूप मानव की सोचने समझने की शक्ति दिनों दिन क्षीण हो जाती है. उन्होंने कहा कि तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन से आमजन को बचाने के लिए स्काउट गाइड की ओर से साइकिल रैली, भाषण, पोस्टर, निबंध, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, सेमिनार, पंपलेट वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए.