राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के डूंडलोद से नया आगाज, साइकिल पोलो की जड़े होंगी और मजबूत

डूंडलोद कस्बे स्थित फोर्ट में साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक हुई. इसमें निवर्तमान सेशन जज कैलाश मिश्रा की देखरेख में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ.

Cycle Polo Federation of India community, dundlod nawalgarh jhunjhunu
साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक हुई.

By

Published : Dec 16, 2020, 6:58 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू).डूंडलोद कस्बे स्थित फोर्ट में साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक हुई. बैठक में निवर्तमान सेशन जज कैलाश मिश्रा की देखरेख में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. नई कार्यकारिणी ने ठाकुर रघुवेंद्र सिंह को फेडरेशन के नियमित सहयोग के चलते संरक्षक मनोनीत किया.

कार्यकारिणी ने ठाकुर रघुवेंद्र सिंह को फेडरेशन के नियमित सहयोग के चलते संरक्षक मनोनीत किया...

पढ़ें:जोधपुर में 21वें POLO सीजन का आगाज, कोरोना के चलते दर्शकों के आने पर रोक

नई कार्यकारिणी में एयर मार्शल प्रदीप बायर को अध्यक्ष, ग्रुप कैप्टन दीपक अहलुवालिया, सीए बीएस ठाकरे व सुवेंद्र मलिक को उपाध्यक्ष, दिनेश सार्वे को सचिव, वीआर चन्नावार, अरूण कुमार पाटिल, राजेश सिंह इंडोलिया को सहसचिव, पीएम अबुबेकर को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

पढ़ें:राजस्थान के राजवाड़ों की पहली पसंद थी साइकिल पोलो...यहां जानें साइकिल का इतिहास

इसके अलावा देश के विभिन्‍न प्रांतों से जुड़े 9 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए. नई कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि जागतिक प्रतियोगिता 2022 में भारत में आयोजित होगी. साथ ही फेडरेशन कप (पुरूष ) का आयोजन फरवरी 2021 में उतराखण्ड की राजधानी देरादून में आयोजित होना निश्चित किया गया. इसके अलावा बैठक में साइकिल पोलो से जुड़ी एथलीट एडवाइजरी कमेटी और टेक्निकल कमेटी के सदस्यों का भी निर्धारण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details