चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला कलेक्टर यूडी खान ने चिड़ावा में कर्फ्यू लगा दिया है. शनिवार यानी 8 जुलाई से अगले तीन दिन के लिए कस्बे में कर्फ्यू लगा रहेगा.
चिड़ावा में तीन दिन के लिए लगाया कर्फ्यू बता दें कि चिड़ावा कस्बे में लगातार कोरोना के केस मिलने के बाद जिला कलेक्टर यूडी खान ने चिड़ावा कस्बे में तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. कलेक्टर ने बताया कि लोगों से तीन दिन के लिए घरो में रहने की अपील की गई है. साथ ही जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें :COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 499 नए मामले, कुल आंकड़ा 50 हजार के पार, अबतक 776 मौतें
कलेक्टर के आदेश के बाद चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़, डिप्टी सुरेश शर्मा और बीसीएमओ डाॅ. संत कुमार जांगिड़ ने मोर्चा संभाल लिया है. कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. यहां पर अवागमन भी पूरी तरीके से बंद है. बाकी शहर में थोड़ा अवागमन जरूर जारी है. वहीं दुकानों को प्रशासन ने बंद करवाया है. साथ ही चिड़ावा में कर्फ्यू की घोषणा के बाद प्रशासन गली-गली जाकर लोगों पर निगरानी रख रही है.