सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके क्षेत्र में किसानों के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक उद्योग के व्यापारियों ने किसानो की फसलों का बकाया भुकतान नहीं किया. इन व्यापारियों ने इलाके के लगभग 500 किसानों के साथ ठगी की है. जिसकी जानकारी पर किसानों ने सूरजगढ़ थाने में व्यापारियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
किसानों से मिली जानकारी के अनुसार गोयल फर्म के मालिकों ने किसानों से करोड़ों रुपए के अनाज खरीदें, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया. व्यापारी किसानों का बकाया रुपए लेकर अपनी फैक्ट्री मकान और दुकान पर ताला लगाकर परिवार सहित रातों रात फरार हो गए. सोमवार को किसान व्यपारियो के पास तकादे के लिए आए, तो उन्हें मामले की जानकारी मिली.
व्यपारियों के मकान, फैक्ट्री और दुकान पर ताले लगे देख किसान दंग रहे गए. उसके बाद कई गांवों के किसान एकत्रित होकर सूरजगढ़ थाने पहुंचे. किसानों ने थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक से मुलाकात कर व्यापारी प्रवीण, निरंजन और महेश पर उनकी फसल के बकाया पैसे लेकर भाग जाने का आरोप लगाया. किसानों ने उक्त व्यापारियों के खिलाफ परिवाद दिया है.