खेतड़ी (झुंझुनू). जिले में शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन आरोपी जिले में शराब ठेके पर फायरिंग की घटना की अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मानोता रोड पर स्थित शराब ठेके पर आया है. जहां कुछ बदमाशों ने ठेके पर फायरिंग कर आग लगा दी. साथ ही सेल्समैन को पीट कर पैसे लेकर फरार हो गए.
आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग शराब में लग जाने से काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद मौके पर पहुंची केसीसी प्रोजेक्ट की दमकल ने आग पर काबू पाया. शराब ठेके पर फायरिंग की घटना की सूचना पर थानाधिकारी किरण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खेतड़ी डीएसपी विजय कुमार को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद डीएसपी भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार बाकरा निवासी सुनिता देवी पत्नी राजकुमार के नाम से मानोता रोड पर चौमुखा वाइंस नाम से शराब ठेका है. जिसमें चार-पांच पार्टनर शामिल हैं. शराब ठेके के सेल्समैन गणेश ने बताया कि करीब सवा 6 बजे दो-तीन बाइक पर 4-5 युवक आए और पिस्तौल दिखा कर उन लोगों ने ठेके से बाहर आने के लिए कहा जैसे ही वह बाहर आया, तो एक युवक ने उसके सीने पर पिस्तौल लगा कर मारपीट शुरू कर दी.
साथ ही दूसरे सेल्समैन के साथ भी मारपीट की, तो वह मौका देख कर फरार हो गया. सेल्समैन ने बताया कि दो-तीन युवकों के पास पिस्तौल थी और उन्होंने तीन फायर किए एक तो बिजली के मीटर पर किया और शराब की बोतल तोड़ कर दो फायर ठेके पर किए.