राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी योगेश उर्फ जोगी नायक गिरफ्तार - राजस्थान खबर

पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी योगेश उर्फ योगी नायक का, जिसका मकसद अपराध की दूनिया में अपना खौफ पैदा करना और गैंग बनाकर लोगों में दहशत फैलाना था.

कुख्यात अपराधी योगेश, Yogesh Nayak arrested

By

Published : Aug 17, 2019, 8:17 PM IST

चिड़ावा/झुंझुनूं. सूरजगढ़ पुलिस ने योगेश उर्फ योगी नायक को लुहारू रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि पांच हजार रुपए के ईनामी बदमाश के निशाने पर झुंझुनूं जिले के बड़े राजनेता का बेटा भी निशाने पर था.

झुंझुनूं: कुख्यात अपराधी योगेश उर्फ जोगी नायक गिरफ्तार

हालांकि किस नेता का बेटा निशाने पर था, इसका खुलासा नहीं हुआ है. गिरफ्तारी का खुलासा आज चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने चिड़ावा डिप्टी कार्यालय में किया है. जिला पुलिस इसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है.

ऐसे आया पकड़ में:
चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मुखविर की पुख्ता जानकारी पर सूरजगढ़ थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार जाब्ते के साथ लुहारू रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. योगेश उर्फ योगी के खिलाफ जिले के सूरजगढ़ थाने में तीन मामले, बुहाना में एक मामला, चिड़ावा में दो मामले, थाना गुढ़ा थाने में दो मामले, उदयपुरवाटी थाने में दो मामले, खेतड़ी नगर में एक मामला तथा नवलगढ़ में एक मामला सहित कुल 12 संगीन वारदातों में मामले दर्ज है.

रघुवीर शर्मा ने बताया कि योगेश उर्फ योगी एवं दो अन्य साथी दीपक उर्फ दीपू निवासी वार्ड 12 सूरजगढ़ तथा सुमेर कुमावत निवासी जाखोद से मिलकर एक गैंग बनाया था. इनका मकसद दहशत फैलाना था.

इसी को लेकर सूरजगढ़ में बैंक कैशियर सीताराम शर्मा के मकान पर पहुंचकर उनके लड़के जॉनी शर्मा को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी तथा हवाई फायर कर दहशत पैदा की. गुढ़ा में बाइक तथा नवलगढ़ में एक कार तथा उदयपुरवाटी में एक कार लूट की वारदात को अंजाम दिया. कार मालिक बैंक अधिकारी दिनेश कुमावत के कनपटी पर पिस्तौल लगाकर उसका अपहरण कर फतेहपुर लेकर गए और एटीएम से 25 हजार रुपए निकाल कर ले गए.

बैंक अधिकारी को लक्ष्मणगढ़ के रास्ते पर छोड़ कर भाग गए. गुढ़ा में एक कैफे की दुकान पर फायरिंग की. खेतड़ी नगर के गांव जसरापुर की पहाड़ियों में पुलिस टीम की घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर जानलेवा हमला किया. आरोपी दीपक उर्फ दीपू उर्फ संदीप तथा सुमेर जाखोदिया पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है. अब तीसरा साथी भी गिरफ्तार हो गया है.

गिरफ्तार किये गए योगेश पर पांच हजार रुपए का ईनाम भी रखा हुआ था. दीपू उर्फ संदीप उर्फ दीपक पर जिले के विभिन्न थानो में 13 संगीन वारदातों में मामले दर्ज है. वहीं सुमेर कुमावत पर भी सात मामले जिले के विभिन्न थानो में मामले दर्ज है. सूरजगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी योगेश से अब पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details