राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhunjhunu Crime : रॉयल्टी नाके पर एक साल पहले हुई मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - खेतड़ी में गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना

झुंझुनू के खेतड़ी में पिछले साल कुछ नामजद आरोपियों की ओर से की युवक की पिटाई की गई थी. उपचार के दौरान युवक की रविवार देर रात को मौत हो गई, इससे आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए. एएसआई ने कहा है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेंगे.

Protest in Khetri demanding arrest of accused
खेतड़ी में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 4:23 PM IST

खेतड़ी में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना

खेतड़ी/झुंझुनू. जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के उसरिया की ढाणी के युवक की रॉयल्टी नाके पर पिछले साल सिंतबर के माह में नाके के इंजार्ज ने अपने साथियों के साथ मारपीट व लूट की थी. इस मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान रविवार देर रात को मौत हो गई. युवक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इस दौरान उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं.

ग्रामीण हरिओम सिंह ने बताया कि उसरिया ढाणी निवासी प्रवीण (24) पुत्र ओमप्रकाश पाटन में गैलेक्सी माईनिंग रॉयल्टी कंपनी के नाके पर काम करता था. 21 सितंबर 2022 को वह ड्यूटी करके नाके पर बैठा हुआ था. रात करीब नौ बजे नाके का इंचार्ज मानवेंद्र सिंह नशे में धुत होकर एक गाड़ी में आया, जिसके साथ रूपचंद, अभिमन्यु, हीरालाल, अजय सिंह सहित अन्य लोग भी थे. इस दौरान उन्होंने आते ही लोहे के पाइप व सरिए से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. आरोपियों ने प्रवीण सिंह को जान से मारने की नियत से देसी कट्टे से हवाई फायर भी किए जिसमें वह बच गया था. इस दौरान आरोपी उससे 4250 रुपए और सोने की चेन छिन कर ले गए, जिस पर पीड़ित के पिता की ओर से पाटन थाने में उक्त लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया गया था.

पढ़ें : Rajasthan : अलवर में तीन युवकों के साथ मारपीट, एक युवक की मौत, दो घायल, चार लोग हिरासत में

धरने पर बैठे ग्रामीण : बता दें कि आरोपियों की ओर से किए गए इस घातक हमले में प्रवीण सिंह घायल हो गया था, जिसका जयपुर व झुंझुनूं में उपचार चल रहा था. उपचार के बाद देर रात को प्रवीण सिंह की मौत हो गई. घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने बताया कि प्रवीण सिंह अपने घर में इकलौता कमाने वाला शख्स था. उसके पिता मजदूरी व छोटा भाई चाय की दुकान पर काम करता है. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसकी मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में आ गया है. वहीं, आरोपी घटना के बावजूद भी खुलेआम घूम रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की हैं.

एएसआई बोले - होगी कार्रवाई : धरने की सूचना पर पाटन थाने के एएसआई रामपत यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों से बात की जा रही है और मामले की गहनता से जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details