राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीपीआईएमएल कश्मीर बंदी के 60वें दिन मनाएगा साझीदार दिवस - Communist Party of India

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी की 3 दिन की केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद मोदी सरकार पर हमला बोला गया है. इसमें मंदी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार मंदी से निपटने के लिए ऐसे रास्ते पर जा रही है, जहां मंदी और बढ़ेगी.

सीपीआईएमएल केंद्रीय कमेटी बैठक, CPIML Central Committee Meeting

By

Published : Sep 27, 2019, 8:39 PM IST

झुंझुनू. देशभर में मंदी के खिलाफ संघर्ष के आह्वान के साथ सीपीआईएमएल की केंद्रीय कमेटी की बैठक झुंझुनू में शुक्रवार को संपन्न हो गई. बता दें कि बैठक में पार्टी ने 3 अक्टूबर को देशभर में कश्मीर साझेदारी दिवस मनाए जाने की घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि 3 अक्टूबर को कश्मीर बंदी को 60 दिवस पूरे होने जा रहे हैं.

सीपीआईएमएल कश्मीर बंदी के 60वें दिन मनाएगा साझीदार दिवस

जानकारी के अनुसार इसके अलावा विश्वव्यापी क्लाइमेंट स्ट्राइक जो 20 से 27 सितंबर को होने जा रही है उसको भी समर्थन देने का ऐलान किया गया है. वहीं, इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि आर्थिक मंदी और मोदी सरकारी की पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ 10 से 16 अक्टूबर को वामदलों के नेतृत्व में देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ें- भरतपुर : पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, मंगेतर ही निकला भाई का हत्यारा

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव डॉ दीपांकर भट्टाचार्य ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि देश में आई मौजूदा आर्थिक मंदी, मोदी सरकार के पूंजीवादी और गलत आर्थिक नीतियों की देन है. उन्होंने कहा कि देश के मजदूरों, किसानों और अन्य मेहनतकश गरीब तबकों सहित छोटे व्यापारी, नौकरीपेशा लोग तथा आम आवाम को इसका भयंकर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार इस मंदी से निपटने के लिए भी गलत रास्ता अख्तियार कर रही है.

राष्ट्रीय महासचिव डॉ दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मंदी से निजात पाने के लिए सरकार पूंजी पतियों को भारी छूट दे रही है. उन्होंने कहा कि जबकि मंदी तब ही दूर होगी जब नियमित रोजगार, उचित मजदूरी, छटनी का शिकार हो रहे और बेरोजगारों को भत्ता किसानों को सहायता व अनुदान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details