झुंझुनू.जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले दिन जिले के 7 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू होंगे. इसके अलावा टीकाकरण की तारीख तय होते ही स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय बैठक की.
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 16 जनवरी को बीडीके अस्पताल, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंडाली, मंड्रेला, महनसर और पीएचसी नरहड़ के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगेगा. इसके लिए 185 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों को टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया समझाई गई है.
डॉ. गुर्जर ने बताया कि वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और अन्य कर्मियों के जरिए जागरूक किया जाएगा. वहीं, वैक्सीन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद टीका लगवाने के लिए आईडी कार्ड जरूरी है. जिस व्यक्ति को कोविड लक्षण दिखाई देंगे उसे वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.