राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत, बीडीके अस्पताल के पीएमओ ने लगवाया पहला टीका - Jhunjhunu News

झुंझुनू में शनिवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला टीका बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर को लगाया गया. उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है.

covid-19 vaccination begins in Jhunjhunu,  Jhunjhunu News
बीडीके अस्पताल के पीएमओ ने लगवाया पहला टीका

By

Published : Jan 16, 2021, 4:51 PM IST

झुंझुनू.कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ शनिवार को उत्साह और रोमांच के साथ बीडीके अस्पताल में किया गया. जिले का पहला टीका बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर को लगाया गया. जिला कलेक्टर यूडी खान ने बीडीके अस्पताल के डीईआईसी भवन में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर उद्घाटन किया.

बीडीके अस्पताल के पीएमओ ने लगवाया पहला टीका

पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर को जिले का पहला टीका लगाया गया. इसके बाद बीडीके अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनिल महलावत और फिजिशियन डॉ. कैलाश राहड़ को तीसरा टीका लगाया गया. पीएमओ डॉ. कालेर ने बताया कि मैं इस अस्पताल का मुखिया हूं, इस नाते मैंने पहला टीका लगवाया. कालेर ने बताया कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी तरह की शंका और भय जैसी कोई बात नहीं है.

पढ़ें-94 वर्ष के चिकित्सक पीसी डांडिया ने लगवाई वैक्सीन, कहा- वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनिल महलावत ने बताया कि मैं बीडीके अस्पताल की कोविड यूनिट का इंचार्ज हूं. मैंने टीका लगवाया है, जो पूरी तरह सुरक्षित है. किसी तरह घबराहट की कोई बात नहीं है. इसी प्रकार टीका लगवाने वाले फिजिशियन डॉ. कैलाश राहड़ ने बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है. इसके बाद टीका लगवाने वाले मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कपूर थालोर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. असलम, सर्जन डॉ. सहीराम ने भी टीका बीना किसी भय के लगवाने की अपील की.

उप जिला अस्पताल नवलगढ़, सीएचसी महनसर, मंड्रेला में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया. सीएचसी मंड्रेला में प्रभारी डॉ. योगेश जाखड़ ने पहला टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की. नवलगढ़ में फिजिशियन डॉ. अशोक चतुर्वेदी ने पहला टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की. इसी प्रकार सीएचसी महनसर में प्रभारी डॉ. मोहम्मद उमर ने पहला टीका लगवाकर अभियान शुरू किया. शनिवार को कुल 354 लोगों को टीकाकरण होना प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details