सूरजगढ़ (झुंझुनू).सरकार ने शहरी क्षेत्र में संचालित होने वाले सभी स्कूलों को तो बंद कर दिए है, लेकिन गांवों में संचालित हो रहे विद्यालय अब भी संचालित हो रहे हैं. गांवों में संचालित हो रहे इन स्कूलों के छात्र-छात्राएं अब इस महामारी की चपेट में पूरी तरह से आते नजर आ रहे हैं. तीसरी लहर के दौरान विद्यार्थियों में संक्रमण का खतरा अधिक नजर आ रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गुरुवार को सूरजगढ़ ब्लॉक के काजड़ा गांव के नवोदय विद्यालय में एक साथ (Corona Cases in Surajgarh Navodaya Vidyalaya) 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
इनमें से 34 बच्चे हैं, जबकि दो स्टाफ हैं. एक स्कूल में एक साथ इतने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. तहसीलदार मांगेराम पूनिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच, डिप्टी सीएमचओ डॉ. राजकुमार, ब्लॉक सीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया सहित प्रशासन व चिकित्सा विभाग का अमला विद्यालय परिसर पहुंचा और स्कूल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. तहसीलदार मांगेराम पूनिया और डिप्टी सीएमचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने प्रिंसिपल सहित हॉस्टल वार्डन से कोविड को लेकर विद्यालय द्वारा बरती जा रही सावधानियों पर जानकारी ली.