झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के लोटिया गांव में रविवार को अधेड़ उम्र के दंपति की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई. घटना के वक्त पति-पत्नी घर में अकेले थे. रविवार सुबह मृतक का बेटा घर आया तो माता-पिता घर में अचेत पड़े थे. बेटे ने पड़ोसियों और अन्य परिजनों को मामले की जानकारी दी.
जहर खाने से पति-पत्नी की मौत बताया जा रहा है कि लोटिया गांव का राजेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ शनिवार को खाना खाकर सोया था. सुबह उसका पुत्र सुधीर अपने ससुराल से घर लौटा तो घर में उसके माता पिता दोनों अचेत अवस्था में मिले. पास में ही जहर की खाली बोतल पड़ी थी.
पढ़ेंःशादी की खुशियों के बीच मातम: ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, केबिन में फंसे रह गए शव
सुधीर ने पड़ोसियों और अन्य परिजनों को जानकारी देकर अपने माता पिता को इलाज के लिए चिड़ावा भर्ती कराया. जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रैफर कर दिया. लेकिन चिड़ावा से झुंझुनू ले जाते समय बीच रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया.
उधर घटना की जानकारी मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर सूरजगढ़ सीएचसी में भिजवाया. पुलिस ने सूरजगढ़ सीएचसी में मृतक दोनों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.