सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में आमजन की सुरक्षा और व्यस्थाओं में जुटकर कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों के सम्मान में सूरजगढ़ में कस्बेवासियों ने पलक पावड़े बिछा दिए. कस्बे में जगह-जगह कस्बेवासियों ने थाना अधिकारियो और पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया.
बता दें की राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में सूरजगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च पुराने बस स्टैंड, गांधी चौक, बुहाना चौराहा, अनाज मंडी सहित अन्य के लिए मुख्य मार्गो से गुजरा.