सूरजगढ़ (झुंझुनू). विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 संकट के दौरान अपने कार्यों के अतिरिक्त आमजन को कोरोना से जागरूक और बचाव में जुटे कोरोना वारियर्स का सूरजगढ़ पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया. कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज में आयोजित हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अथिति झुंझुनू एसपी जगदीश चंद्र शर्मा थे. वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह ने की. इस दौरान एडिशनल एसपी विरेंद्र मीणा, डीएसपी सुरेश शर्मा विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-PWD विभाग द्वारा किए गए काम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सचिन पायलट
कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 संकट में आमजन की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में सरकार और प्रसाशन का सहयोग करने वाले पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस मित्र, पुलिस कर्मियों के साथ सामाजिक संस्था, जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों और भामाशाहों का झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, एसडीएम अभिलाषा सिंह और अन्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.