झुंझुनू.प्रवासी राजस्थानी और श्रमिकों के जिले में प्रवेश करने के साथ ही अब कोविड-19 से पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ना शुरू हो गई है. जिले में मंगलवार सुबह 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और शाम की रिपोर्ट में भी दो और अन्य मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
चार में से तीन लोग बिसाऊ के रहने वाले हैं. तो एक जना नवलगढ़ का रहने वाला है. नवलगढ़ में इससे पहले भी करीब 10 केस आए थेय लेकिन वे सब लोग नेगेटिव होकर इलाज के बाद अपने घर पहुंच चुके हैं.
झुंझुनू में मंगलवार को 4 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए सबका कनेक्शन सूरत से
जिले में जो चार पॉजिटिव मरीज सामने हैं, उन सबका कनेक्शन सूरत से है. यह सब लोग एक ही बस में सूरत से आए थे और उनके साथ चूरू के भी कुछ लोग आए थे. उनमें से भी दो लोग पॉजिटिव पाए गए थे. जिले में अब पॉजिटिव का आंकड़ा 46 पहुंच चुका है. हालांकि इनमें से 42 लोग नेगेटिव होने के बाद अपने घरों में होम आइसोलेशन पर हैं. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग पॉजिटिव पाए लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालने में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें-TOP 10@ 7 PM: एक क्लिक में जानिए राजस्थान की 10 बड़ी ख़बरें
बिसाऊ कस्बे के दो वार्डों में लगा कर्फ्यू
बिसाऊ कस्बे में मंगलवार को 2 व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने के बाद दो वार्डों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कस्बे के वार्ड नम्बर 1 तथा वार्ड नम्बर 23 की सीमा में धारा 144 निषेधाज्ञा जारी की है. जो 15 मई की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगी.