राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सूरजगढ़ में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, प्रशासन हुआ अलर्ट

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 हफ्तों में 30 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं और बुधवार सुबह ही 2 सुपर स्प्रेडर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद प्रशासन लोगों से कोरोना नियमों की पालना की अपील कर रहा है.

Corona Positive,  Corona Case In Surajgarh
सूरजगढ़ में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, प्रशासन हुआ अलर्ट

By

Published : Aug 26, 2020, 9:04 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब झुंझुनू के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सूरजगढ़ उपखंड में कोरोना के कुल केसों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नियमों की सख्ती से पालना करवाई जा रही है.

पिछले 2 हफ्तों में 30 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं

पढ़ें:भरतपुर : कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 4 बैंक शाखाओं पर लगे ताले

पिछले 2 हफ्तों में 30 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सूरजगढ़ में सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में भी 2 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. एसडीएम ने कोरोना हॉटस्पॉट वार्ड 11 का निरीक्षण किया. एसडीएम ने कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क वाले लोगों को 8 सितंबर तक होम क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए. साथ ही पड़ोसियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए. वार्डवासियों को भी बिना काम बाहर नहीं निकलने की अपील की गई.

ब्लॉक सीएमओ डॉ. हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह 2 सुपर स्प्रेडर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एक पॉजिटिव चिड़ावा रेलवे स्टेशन के बाहर चाय की टपरी चलाता था तो दूसरा पिलानी से सामने आया है. जिसके बाद डॉ. चौधरी ने आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने और बार-बार हाथ धोने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details