राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: नवलगढ़ पार्षद की मां में कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 102 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन - नवलगढ़ में कोरोना पॉजिटिव

नवलगढ़ में कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए 102 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना से पीड़ित महिला नवलगढ़ पार्षद की मां है. महिला में कोरोना पॉजिटिव के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल महिला को सीकर के एसके अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है. वहीं इसको लेकर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन भी सख्ती बढ़ा दी है.

Nawalgarh news, Corona positive, corona virus
नवलगढ़ पार्षद की मां में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 23, 2020, 12:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:52 PM IST

नवलगढ़(झुंझुनू). कस्बे के वार्ड 19 में एक 70 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला के कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट आते ही लोग सकते में आ गए हैं. प्रशासन और चिकित्सा विभाग महिला की ट्रेवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि इस महिला का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा था. पॉजिटिव आने के बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए करीब 102 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

जानकारी के अनुसार यह महिला कई वर्षों से बीमार चल रहीं है. इसको दमा और हृदय रोग की शिकायत है. 17 अप्रैल को पेशाब में रुकावट की दिक्कत होने पर महिला को राजकीय अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया गया. डॉक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया. दवा लेने के बाद भी परेशानी दूर नहीं हुई, तो फिर से सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया गया. तब उसे सीकर रेफर कर दिया गया. सीकर के एसके अस्पताल में 18 अप्रैल को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसका सेंपल लिया गया. 20 अप्रैल की देर रात आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई. महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने वार्ड को पूरी तरह सील कर दिया है.

महिला में कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम वार्ड में पहुंची और महिला के परिवारजनों और संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की. डॉ. अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि 102 लोगों को अभी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी लोगों के कोरोना सेंपल लिए जा रहे हैं. महिला का बेटा नवलगढ़ में पार्षद है. पार्षद लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से राहत सामग्री बांट रहा था.

यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन

पार्षद ने अपने वार्ड में खाद्य सामग्री का भी वितरण भी किया था. उसका भी अब कोरोना सेंपल लिया गया है. पार्षद एक मीटिंग में भी शामिल हुआ था. पार्षद लगातार घूम रहा था. इसके साथ ही नवलगढ़ में कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने 28 अप्रेल रात 12 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details