नवलगढ़(झुंझुनू). कस्बे के वार्ड 19 में एक 70 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला के कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट आते ही लोग सकते में आ गए हैं. प्रशासन और चिकित्सा विभाग महिला की ट्रेवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि इस महिला का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा था. पॉजिटिव आने के बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए करीब 102 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
जानकारी के अनुसार यह महिला कई वर्षों से बीमार चल रहीं है. इसको दमा और हृदय रोग की शिकायत है. 17 अप्रैल को पेशाब में रुकावट की दिक्कत होने पर महिला को राजकीय अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया गया. डॉक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया. दवा लेने के बाद भी परेशानी दूर नहीं हुई, तो फिर से सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया गया. तब उसे सीकर रेफर कर दिया गया. सीकर के एसके अस्पताल में 18 अप्रैल को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसका सेंपल लिया गया. 20 अप्रैल की देर रात आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई. महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने वार्ड को पूरी तरह सील कर दिया है.