सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के प्रकोप से इतने दिनों तक अछूत रहा झुंझुनू का सूरजगढ़ भी अब इस बीमारी की गिरफ्त में आ गया है. सूरजगढ़ के वार्ड 2 में कुछ दिनों पूर्व मुंबई से अपने परिजनों के साथ लौटी एक विवाहित महिला और उसकी बच्ची कोरोना की चपेट में आ गए हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती महिला और उसकी बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रसाशन अलर्ट मोड पर आ गया है.
सूरजगढ़ में मिले दो कोरोना पॉजिटिव बता दें कि शनिवार देर रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला और उसकी बच्ची को इलाज के लिए झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल भेज दिया गया है. महिला अपने परिजनों के साथ 21 मई को ही मुंबई से लौटी थी. सूचना के बाद मेडिकल विभाग की टीम ने उन्हें आइसोलेट कर उनकी सैम्पलिंग के लिए श्रीधर यूनिवर्सिटी भेजा.
पढ़ेंःटिड्डी अटैकः कोटा में लाखों की संख्या में पहुंचा टिड्डी दल, हरे-भरे पेड़ों की पत्तियों को कर गए चट
श्रीधर यूनिवर्सिटी में जांच के बाद महिला के परिजनों की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई लेकिन महिला और उसकी छह साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलने के बाद प्रसाशन ने दोनों को हाथों हाथ झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल भेज दिया है.
रविवार को महिला के निवास स्थान वार्ड 2 में तहसीलदार बंशीधर योगी और बीसीएमओ डॉ. शैलेष चौरासिया के नेतृत्व में प्रशासन और मेडिकल विभाग की टीमें पुलिस जाप्ते के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने महिला के घर और वार्ड का सर्वे प्रारंभ कर आसपास की दुकानों को बंद करा कर इलाके को सील कर दिया.
पढ़ेंःविधायक कालीचरण सराफ ने बेजुबानों के लिए पेड़ पर बांधे परिंडे
प्रशासन और मेडिकल विभाग की टीमें संक्रमित पाई गई मां-बेटी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है. इस मौके पर डॉ. ओपी गजराज, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी हनुमान दाधीच, ASI नरेश कुमार, बीपीएम सुमेर सिंह मीणा, विक्रम सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.