नवलगढ़ (झुंझुनू).उपखंड क्षेत्र की टोडपुरा ग्राम पंचायत के एक 75 वर्षीय वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट आते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद से चिकित्सा, पुलिस और प्रशासन की टीमें टोडपुरा में सक्रिय हो गई हैं.
बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव वृद्ध के संपर्क में आए 27 लोगों को सैंपल लेने के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. रिपोर्ट की सूचना मिलते ही चिराना सीएचसी प्रभारी डॉ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत और आरआरटी प्रभारी डॉ. संदीप चौधरी समेत चिकित्साकर्मियों ने कोरोना संक्रमित वृद्ध के परिवारजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई.
पढ़ें-बैंकों में लग रही भीड़...लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार, लोगों ने की सहायता राशि बढ़ाने की मांग
वहीं क्षेत्र में कोरोना के चलते नियमित सर्वे का चौथा चरण चल रहा है. टोडपुरा में कोरोना संक्रमित के घर के आसपास के क्षेत्र और भैरुजी की बणी में स्क्रीनिंग शुरु कर दी गई है. जानकारी के अनुसार टोडपुरा का 75 वर्षीय बुजुर्ग काफी समय से अस्थमा का मरीज है.