झुंझुनू.जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है. जिले में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है. इसी के चलते जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल और नवलगढ़ अस्पताल के बाद जिले की 13 सीएचसी पर कोरोना मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है. जहां पर ब्लॉक स्तर पर ही कोविड सेंटरों की स्थापना कर मेडिकल टीमों द्वारा उपचार दिया जा रहा है. सीएचसी पर उपचार शुरू होने से लोगों को उपचार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
उन्होंने सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे आज शाम तक जो भी व्यवस्थाएं शेष रह गई है उन्हें पूर्ण कर लेवें. जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में चिकित्सक, स्टाफ, ऑक्सीजन, दवाईयां सहित सभी चिकित्सा उपकरण पर्याप्त है, इसलिए भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. जिला कलेक्टर आज जिले की चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना और सिंघाना सीएचसी पर संचालित कोरोना वार्डों का निरीक्षण किया.
उपखंड स्तर पर एसडीएम और बीसीएमओ को दिए प्रभावी मॉनिटर्निग के निर्देश
जिला कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपनी संबंधित सीएचसी जहां पर कोरोना मरीजों का उपचार किया जाना है वहां पर कम से कम 20-20 बैडों की व्यवस्था रखें. जहां अधिक बैड के लिए स्थान उपलब्ध हो, वहां पर अभी से और व्यापक व्यवस्थाएं करें. इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अस्पताल में अलग से पूर्णतया कोरोना वार्ड डवलप करने, राउण्ड वार चिकित्सकों की नियुक्ति करने, पावर कट होने पर जनरेटर की व्यवस्था रखने, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसेटेटर, दवाईयां अन्य उपकरण की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की.