राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इलाज के लिए अब नहीं भटकेंगे कोरोना मरीज, सीएचसी पर कोरोना उपचार प्रारंभ होने से मरीजों को मिलेगी राहत - जिला कलेक्टर उमरदीन खान

रविवार को झुंझुनू में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय के बीडीके अस्पताल और नवलगढ़ अस्पताल के बाद जिले की 13 सीएचसी पर कोरोना मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है.

झुंझुनू न्यूज, District Collector Umardin Khan
झुंझुनू में 13 सीएचसी पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू

By

Published : May 23, 2021, 10:39 PM IST

झुंझुनू.जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है. जिले में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है. इसी के चलते जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल और नवलगढ़ अस्पताल के बाद जिले की 13 सीएचसी पर कोरोना मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है. जहां पर ब्लॉक स्तर पर ही कोविड सेंटरों की स्थापना कर मेडिकल टीमों द्वारा उपचार दिया जा रहा है. सीएचसी पर उपचार शुरू होने से लोगों को उपचार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

उन्होंने सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे आज शाम तक जो भी व्यवस्थाएं शेष रह गई है उन्हें पूर्ण कर लेवें. जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में चिकित्सक, स्टाफ, ऑक्सीजन, दवाईयां सहित सभी चिकित्सा उपकरण पर्याप्त है, इसलिए भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. जिला कलेक्टर आज जिले की चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना और सिंघाना सीएचसी पर संचालित कोरोना वार्डों का निरीक्षण किया.

उपखंड स्तर पर एसडीएम और बीसीएमओ को दिए प्रभावी मॉनिटर्निग के निर्देश

जिला कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपनी संबंधित सीएचसी जहां पर कोरोना मरीजों का उपचार किया जाना है वहां पर कम से कम 20-20 बैडों की व्यवस्था रखें. जहां अधिक बैड के लिए स्थान उपलब्ध हो, वहां पर अभी से और व्यापक व्यवस्थाएं करें. इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अस्पताल में अलग से पूर्णतया कोरोना वार्ड डवलप करने, राउण्ड वार चिकित्सकों की नियुक्ति करने, पावर कट होने पर जनरेटर की व्यवस्था रखने, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसेटेटर, दवाईयां अन्य उपकरण की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

जिला कलेक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारियों और बीसीएमओ को निर्देश दिए कि वे कोविड सेंटरों और सीएचसी की प्रभावी मॉनिटरिंग रखें. उन्होंने क्षेत्र में मेडिकल सर्वे, मेडिकल किट का वितरण, जन अनुशासन पखवाड़े की पालना, कोरोना मरीजों का प्राथमिकता से उपचारए होम आईसोलेशन पर सख्ती रखने एवं उन्हें दवाईयां उपलब्ध करवाने, डेथ रेस्यू कम करने, वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए.

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार, चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी, सूरजगढ़़ एसडीएम अभिलाषा सिंह, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित संबंधित बीसीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 6521 नए मामले आए सामने, 113 मौत...कुल आंकड़ा 9,16,042

चैक पोस्ट की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा

जिला कलेक्टर ने आज जिले की हरियाणा बॉर्डर से लगती दो चैक पोस्टों का भी औचक निरीक्षण और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलक्टर ने पहले पीपली और बाद में पिलोद बॉर्डर पर कोरोना के संबंध में आवागमन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित चैक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां नियुक्त टीम को निर्देश दिए कि अति आवश्यक स्थिति में ही प्रवेश देवें और आगंतुक की आरटीपीसीआर लैब की नगेटिव रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से चैक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details