सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिलेमें सूरजगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में सोमवार पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं,लेकिन मतदान करने आ रहे लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.हर मतादन बूथ पर लोगों की लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर एक जगह जमा हो रहे हैं. ऐसे में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव निकल आता है तो, स्थिति भयावह हो जाएगी.
बता दें कि सूरजगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 149 और वार्ड पंचों के लिए 244 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनकी तकदीर का फैसला क्षेत्र के 88 हजार 372 मतदाता वोट करके करेंगे. हालांकि, चुनाव के दौरान काकोडा के मतदान बूथ पर जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. यहां पर लोग बिना हाथ सैनिटाइज किए मदतान कर रहे हैं, साथ ही लाइनों में खड़े लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.