झुंझुनू. नगर परिषद की ईओ अनीता खीचड़ ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत नगर परिषद की ओर से जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. एक चेतावनी रथ रवाना किया गया है जो नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में मुख्य मार्गों में और अन्य जगहों पर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण की सेकंड वेब के बारे में चेतावनी देगा और इसके बचाव के बारे में लोगों को जागरूक भी करेगा.
राजस्थान में आज एक लाख से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें 14468 नए मामले हैं. जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैल रहा है. गुरुवार को जयपुर में 2317 के सामने आए तो जोधपुर में 1921 कोटा में 1126 बूंदी में 127, बांसवाड़ा में 335, चुरु में 350, जालौन में 115, सीकर में 395, तो वहीं झुंझुनू में सिर्फ 49 कोरोना संक्रमित के पाए गए हैं. ऐसे में यह जनअनुशासन पखवाड़ा रथ यात्रा लोगों में कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूकता फैलाने में और कोरोना से किस तरह बचाव करना है इसमें अहम भूमिका निभा सकती है.