झुंझुनूं.भारत सरकार की कंपनी और देश के सबसे बड़े तांबा उत्पादकों में से एक हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. पहले भी कई बार यहां तालाबंदी जैसी नौबत आ चुकी है. इस बार मामला ठेका कंपनी एसएमएस से जुड़ा हुआ है. कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी का उत्पादन ठप बता दें कि इससे पहले विरोध कर रहे 25 कर्मचारियों को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने बर्खास्त कर दिया गया था. इन्हें वापस लेने को लेकर समझौता वार्ता चल रही थी, लेकिन इसके असफल हो जाने पर कर्मचारी हड़ताल पर उतर गए. कंपनी के गेट के सामने लगभग 550 कर्मचारी नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं. कंपनी में प्रतिदन 900 टन तांबे के पत्थर का प्रोडक्शन होता था, जो अब लगभग ठप हो चुका है. इसके अलावा कंपनी का खदान कार्य भी प्रभावित हो रहा है.
कर्मचारियों की मांगें
कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने, अंडरग्राउंड एलाउंस, कैंटीन एलाउंस, रात्रि एलाउंस, ईएल और सीएल, मेडिकल आदि की सुविधा देने की मांग की है. वहीं इसके अलावा उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाया है. वहीं कंपनी कर्मचारियों आरोप लगाया कि 2 महीने पहले एक ठेका कर्मचारी ने अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित परिवार को मुआवजा और मृतक आश्रित को अभी तक नौकरी नहीं दी गई है.
इन सभी मांगों को लेकर ठेका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शन की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस एतिहात के तौर पर मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल कर्मचारियों का प्रदर्शन अभी शांतिपूर्ण है. वहीं हड़ताल लंबी चली तो तांबा उत्पादन का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है. झुंझुनू में चल रही एकमात्र उत्पादक कंपनी मे परेशानी खड़ी हो सकती है.