झुंझुनू. जिले की सूरजगढ़ नगर पालिका के अध्यक्षों के नामों की लिस्ट को लेकर नया विवाद उठने लगा है. नगर पालिका के अध्यक्ष कक्ष में लगाए गए अध्यक्षों के नामों की लिस्ट के बाद नगर पालिका के पार्षदों में लिस्ट को देख रोष नजर आने लगा है. सोमवार को पार्षद नरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में चेयरमैन कक्ष में लगाई गई अध्यक्षों के नामों की लिस्ट में दिग्गज चेयरमैनों के नाम नदारद रहने पर असंतोष जताते हुए इसका विरोध जताया.
बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष के कक्ष में नगर पालिका के 1990 से बने अध्यक्षों के नामों की लिस्ट का बोर्ड लगाया गया है. आजादी से पूर्व गठित सूरजगढ़ नगर पालिका में पूर्व के अध्यक्षों के नाम नहीं लिखे जाने पर पार्षदों में नाराजगी दिखाई दे रही है. पार्षद नरेंद्र सिंह ने वर्तमान चेयरमैन पर ओछी राजनीती करने के आरोप लगाते हुए पूर्व के अध्यक्षों के नाम नहीं लिखने पर उनके अपमान की बात कही.