राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं: खेतड़ी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के बाद विवाद, हारे प्रत्याशियों ने किया प्रदर्शन - खेतड़ी महाविद्यालय न्यूज

झुंझुनूं के खेतड़ी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के बाद छात्रों के बीच विवाद हो गया. इस पर चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

Students Union Election News, झुंझुनूं न्यूज

By

Published : Aug 29, 2019, 7:34 PM IST

झुंझुनूं. जिले के खेतड़ी क्षेत्र में राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के बाद छात्रों के बीच आपसी विवाद हो गया, जो दूसरे दिन भी नहीं शांत हुआ. छात्रसंघ चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ उपखंड कार्यालाय के सामने प्रदर्शन किया.

खेतड़ी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के बाद विवाद

पढ़ें-महिला सहकर्मी से मारपीट का मामलाः अस्पताल प्रशासन ने पुलिस में नहीं शिकायत, स्टाफ कर्मियों ने जताया रोष

गुरुवार सुबह मामला और ज्यादा बिगड़ गया. बिंदु निर्वाण के साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विक्रम सिंह तथा विष्णु कुमार नायक सैकड़ों ग्रामीणों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी इंद्राज सिंह और तहसीलदार बंशीधर योगी और थानाधिकारी शीशराम मीणा को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें- अजमेर: बैटल एक्स गनर्स की तोपखाना यूनिट ने लगाई प्रदर्शनी, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

ज्ञापन के माध्यम से उपखंड अधिकारी को जानकारी दी गई कि विजेता प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने चुनाव जीतने के बाद जुलूस निकाला. जिसमें बिंदु के घर के सामने शराब के नशे में युवकों ने गंदी-गंदी गालियां और अश्लील हरकतें कीं. साथ ही बिंदु के घर पर पत्थर भी फेंके. ज्ञापने के जरिए यह भी बताया कि राजेंद्र गुर्जर के समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर धमकियां भी दी जा रही हैं.

उसके बाद सैकड़ों छात्रों की भीड़ महाविद्यालय पहुंची. प्राचार्य महिपाल सिंह और मुख्य चुनाव अधिकारी वंदना चौधरी से मतपेटियों के रखरखाव के सीसीटीवी फुटेज की मांग की. इस मौके पर राजकुमार सिंह, अमित सिंह उससरिया, हरिओम सिंह, जयपाल सिंह, गुड्डी देवी, माया कंवर, मंजू देवी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, सुरेंद्र फौजी, मयंक शर्मा, मनरूप, बलवान सिंह, अजय सिंह, देवेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण और विद्यार्थी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details