खेतड़ी ( झुंझुनू ). खेतड़ी उपखंड के दूधवा जीएसएस पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक ठेकाकर्मी बुरी तरह से झुलस गया. बता दें कि मंगलवार सुबह जीएसएस पर एक फेस का ब्लॉक चला गया. जिसके बाद 11kv का फेस उड़ गया था. जिसे बांधने के लिए ठेकाकर्मी राजेश काम कर रहा था, तभी उसे जोरदार करंट लगा और वह झुलस गया.
बता दें कि राजेश गुर्जर ठेकेदार के पास दूधवा जीएसएस पर काम करता है. जो रात में ड्यूटी कर रहा था. हादसे के बाद पीड़ित को दूधवा उप सरपंच बुधराम गुर्जर, नेतराम, राजेश, जगदीश, सतपाल सहित कई ग्रामीण खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. वहीं, करंट राजेश के पेट, कमर, हाथ में कई स्थानों पर लगा. जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया.