झुंझुनू.प्रदेश के शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय में (रेसा) की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. इसके तहत प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों के संगठन राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद यानी (रेसा) की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हुई. इस कार्यकारिणी में झुंझुनू के कमलेश तेतरवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही जिले से नीरज सिहाग अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और सज्जाद हुसैन प्रधानाचार्य मंडावा को प्रदेश में संयुक्त मंत्री और राजकुमार सिहाग प्रधानाचार्य धनूरी को चूरू मंडल मंत्री मनोनीत किया गया है.
कई शिक्षकों को मिला स्थानः
इनके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में जिले से प्रधानाचार्यो प्रकाश चाहर भडुन्दा खुर्द, दिलीप मीणा अरडावता, प्रमोद बेनीवाल बाकरा, राजवीर महला भाटीवाड़ और सुरेश पायल श्योपुरा को शामिल किया गया है. वहीं, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्यामदत्त जाट को सरंक्षक मंडल में शामिल किया गया है. इसके अलावा झुंझुनू निवासी जयसिंह चाहर प्रधानाचार्य प्रतापगढ़, नितिन पूनिया प्रधानाध्यापक सीकर को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है.