राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन से कांस्टेबल की मौत, एसपी सहित पहुंचे कई अधिकारी - Road accident in Jhunjhunu

झुंझुनू के सदर थाना इलाके में मंगलवार को एक सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस कांस्टेबल की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल को बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झुंझुनू की ताजा हिंदी खबरें, Police constable died,Road accident in Jhunjhunu
झुंझुनू में सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत

By

Published : Jan 19, 2021, 3:29 PM IST

झुंझुनू. जिले के सदर थाना इलाके में सीकर मार्ग पर एक सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार देव रोड निवासी कांस्टेबल अनिल कुमार उम्र 46 साल पुत्र प्रताप सिंह पुलिस लाइन में तैनात था. वो चालक के पद पर थे. अनिल कुमार अपनी कार से पुलिस लाइन से मुकुंदगढ़ के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुरा की ढाणी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई.

झुंझुनू में सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत

अस्पताल में हुई मौत

बता दें कि हादसे में अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, घटना की सूचना पर एसपी मनीष त्रिपाठी, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा सदर थाना अधिकारी गोपाल ढाका, पिलानी थाना प्रभारी इंद्रपाल यादव ने पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की.

पढ़ें-नर्सरी स्थापना एक अच्छा व्यवसाय होगा सिद्ध, जिले के युवा बनेंगे उद्यमी

अनिल की पत्नी भी है कांस्टेबल

अनिल कुमार की पत्नी विनोद देवी भी कांस्टेबल है. उनकी ड्यूटी एएसपी कार्यालय में है. इनकी दो लड़कियां और एक 5 साल का बेटा है. इस संबंध में कांस्टेबल अनिल कुमार के भाई रोहिताश ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details