झुंझुनू. राजस्थान की राजनीति में चल रहे उबाल और कई तरह के सियासी दांवों के बीच अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी यह लगने लगा है कि अब बात सरकार के जाने पर बन आई है. इसलिए पार्टी को पूरी ताकत दिखानी होगी. इसको लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झुंझुनू जिले में भी प्रदर्शन किया गया है. जिले में प्रदर्शन इस मामले में खास रहा कि लंबे समय के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन में अच्छी खासी भीड़ जुटी और हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदर्शन के दौरान न केवल नजर आए, बल्कि पूरे उत्साह से सरकार के समर्थन में भी खड़े दिखें.
बाड़ेबंदी में विधायक, संगठन में दिखा मजबूती
झुंझुनू जिले की 7 विधानसभा में से 6 में कांग्रेस के विधायक हैं और उनमें से झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला सचिन पायलट की बाडेबंदी में है. वहीं 5 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे में जयपुर में हैं. पूरे राज्य की जिला कार्यकारिणी भंग होने से पहले झुंझुनू के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह गुर्जर के हाथ में थी. वे भी जयपुर ही है, लेकिन अन्य पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाते हुए सरकार के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए दिखे.