पिलानी (झुंझुनू). करीब 30 साल के लंबे इंतजार के बाद भाजपा का गढ़ माने जाने वाले पिलानी नगरपालिका पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. कुल 35 निर्वाचित पार्षदों ने मंगलवार को मतदान किया. जिनमें कुल 25 पार्षद थे. इनमें 19 पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी को मतदान किया. जबकि भाजपा के प्रत्याशी को 16 वोट मिले.
वहीं कांग्रेस से हीरालाल नायक चेयरमैन पद की दावेदारी कर रहे थे. साथ ही भाजपा की ओर से मनोज आलडिया दावेदारी कर रहे थे. नव निर्वाचित चेयरमैन हीरालाल नायक ने कहा कि विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सीवरेज लाइन पिलानी में लाने तथा नगरपालिका से भष्टाचार मिटाने आदि को लेकर काम किया जाएगा.