राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: पिलानी में चेयरमैन के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने शुरू की जोर आजमाइश - कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया

पिलानी नगर पालिका के चुनाव परिणाम के बाद पिलानी नगरपालिका का चेयरमैन कौन होगा, इस सवाल का जवाब ढूंढने में दोनों पार्टियां माथा पच्ची में लगी हुई हैं. एक तरफ जहां पिलानी विधानसभा से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा किया है. वहीं भाजपा की ओर से मायूसी दिखाई दे रही है.

पिलानी नगर पालिका चुनाव परिणाम, पिलानी झुंझुनू न्यूज, pilani jhunjhunu news, Pilani body Election Results, कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया,

By

Published : Nov 19, 2019, 3:02 PM IST

पिलानी (झुंझुनू).चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पिलानी विधानसभा में कांग्रेस विधायक सक्रिय नजर आ रहे हैं तो वहीं भाजपा के आला अधिकारी कहां है, उसकी सूचना नहीं मिल पा रही है. ईटीवी भारत ने जब भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावन्डिया से बात की तो उन्होंने कहा कि भाजपा ही अपना बोर्ड बनाने जा रही है.

पिलानी में कांग्रेस और बीजेपी ने शुरू की जोर आजमाइश

हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से कोई बड़ा राजनीतिक चेहरा पिलानी नहीं पहुंचा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव परिणाम के बाद भाजपा क्या मैदान छोड़ चुकी है. वहीं कांग्रेस की ओर से कांग्रेस विधायक और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी पर बोले परिवहन मंत्री- बीजेपी के नेताओं को 'राजे' तो मिल नहीं रहीं और कांग्रेस पर सवाल उठा रहे, पहले अपना घर संभाले

वहीं पिलानी से विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जो प्रत्याशी जीते हैं, उनके अलावा जो निर्दलीय प्रत्याशी जीत के आए हैं, जिनका कांग्रेस ने सपोर्ट किया था. उसी आधार पर संभवतया पिलानी नगर पालिका का बोर्ड कांग्रेस के द्वारा बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details