झुंझुनू.पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. 2 दिन पहले एक निजी अस्पताल में विधायक ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई जिसमें विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं.
2 दिन पहले कोरोना के लक्षण पाए जाने पर विधायक ने जांच के लिए सैंपल दिया था. फिलहाल उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उनकी जांच करवाई गई तो विधायक कोरोना पॉजिटिव निकला.
पढ़ें:नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली में शामिल 3 कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव, उदयपुर भाजपा में हड़कंप
वहीं झुंझुनू के एडीएम राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे झुंझुनू में जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विधायक जेपी चंदेलिया के साथ शामिल थे. हालांकि एडीएम अग्रवाल एक शादी समारोह में भी हिस्सा लेकर लौटे थे. उसके बाद उन्होंने झुंझूनू में ही सेंपल दिया था, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
प्रदेश में शुक्रवार को 390 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. वहीं, बीते 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत इस संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 19,052 पहुंच गई, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 440 हो गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 21, अलवर से 4, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 34, भीलवाड़ा से 1, बीकानेर से 28, चूरू से 3, दौसा से 20, हनुमानगढ़ से 7, जयपुर से 51, झुंझुनू से 3, जोधपुर से 57, करौली से 1, कोटा से 32, नागौर से 13, प्रतापगढ़ से 32, राजसमंद से 7, सवाई माधोपुर से 2, सीकर से 30, सिरोही से 24, टोंक से 1 और उदयपुर से 17 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 86,9602 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 84,6953 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,597 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.