राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में भी उठा यूथ कांग्रेस चुनाव में गड़बड़ी का बवंडर, इस्तीफे की चेतावनी

राजस्थान यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद नतीजों की आधिकारिक घोषणा रोक दी गई है. इस बीच झुंझुनू में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. नतीजे आने के बाद यहां भी बवंडर उठा हुआ है.

यूथ कांग्रेस चुनाव, झुंझुनू न्यूज, jhunujhunu news
यूथ कांग्रेस चुनाव में उठा गड़बड़ी का बवंडर

By

Published : Mar 12, 2020, 9:46 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद नतीजों की आधिकारिक घोषणा रोक दी गई है. इस बीच झुंझुनू में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. नतीजे आने के बाद यहां भी बवंडर उठा हुआ है. कई विधानसभा अध्यक्षों ने तो इसी तरह का परिणाम यथावत रहने पर अपने पद से इस्तीफे की चेतावनी भी दे दी है. बड़ी संख्या में झुंझुनू से भी दिल्ली यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

यूथ कांग्रेस चुनाव में उठा गड़बड़ी का बवंडर

एप के हैकिंग की करी जा रही है बात..

बताया जा रहा है कि, जिस ऐप के माध्यम से वोटिंग की गई उसको हैक कर लिया गया था और इसके बाद मर्जी से वोट इधर-उधर कर परिणाम प्रभावित किए गए. इसके बाद झुंझुनू सहित पूरे राजस्थान में जांच कमेटी गठित कर अभी परिणामों की अधिकारिक घोषणा पर रोक लगा दी गई है. अधिकारिक घोषणा के बिना यदि बात की जाए तो यहां से सर्वाधिक वोट दिनेश डूडी को मिले हैं, लेकिन यहां पर सुधींद्र मूड और सुनील महला झुंझुनू जिले से जिलाध्यक्ष की मुख्य फाइट में थे.

पढ़ें.बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है, उनके सपने धन-दौलत के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के हैंः गहलोत

ये वोट हो रहे हैं शो..

इसमें जहां दिनेश डूडी को 2177, सुधींद्र मूड को 1292 और सुनील महला को 753 वोट शो रहे हैं. वहीं इसके अलावा झुंझुनू से आमिर खान, मंडावा से नवाज शरीफ, पिलानी से विपिन नूनिया, सूरजगढ़ से मनफूल, उदयपुरवाटी से नरेंद्र जेतपुरा, खेतड़ी से अनूप पटेल और नवलगढ़ से लोकेश जांगिड़ को सर्वाधिक वोट शो हुए हैं. इनमें से कई विधानसभा अध्यक्षों ने तो दिल्ली जाकर चेतावनी दी कि, यदि यह परिणाम रहते हैं तो जाहिर है की गड़बड़ी हुई है. अगल एैसा है तो, ऐसे में वो इस्तीफा दे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details