झुंझुनू. जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर उनके लिए (दुआ-ए-मगफिरत) कर खिराजे-अकीदत पेश करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा कि अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस पार्टी ही नहीं, बल्कि समाज को बढ़ा आघात पहुंचा है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव राजनीतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सिद्धांतों पर आधारित स्वच्छ राजनीति की और वे आमजन से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते थे. उन्होंने चार दशकों से भी ज्यादा अपने राजनीतिक जीवन में सत्ता से दूर रहकर हमेशा कांग्रेस संगठन को एकजुट रखने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई.
पढ़ें:कोटा में ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल...ओम बिरला ने जताया दुख
चोपदार ने कहा कि आज के समय पूरी राजनीतिक बिरादरी एवं राष्ट्र के लिए भी यह एक बडा आघात है. आज के हालात में कांग्रेस पार्टी को अहमद पटेल की और अधिक कमी महसूस होगी. उनके जाने से कौम और देश ने एक राजनीति का रहबर खो दिया. चूनौतिपूर्ण समय में अहमद पटेल साहब का दुनिया को रुख्सत कहना बड़ी क्षति है, जिसकी पूर्ति असंभव है.
नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज (बाबू भाई) ने अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अहमद पटेल ने लंबे राजनीतिक जीवन में सदैव सेवाभाव एवं जिंदादिली के साथ जीवन जिया और लाखों लोगों की उम्मीद और मार्गदर्शक बने. उनके निधन से करोड़ों लोगो के दिलों एवं स्वच्छ राजनीति को गहरा आघात पहुंचा है.