राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप, कहा- राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल - Mandawa by election News

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में नेताओं का एक दूसरी पार्टी के खिलाफ आरोप लगाने का दौर जारी है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल हुई है. सरकार की कानून व्यवस्था लाचार है जिससे अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.

अविनाश राय खन्ना न्यूज, Avinash Rai Khanna News

By

Published : Oct 11, 2019, 9:37 PM IST

झुंझुनू.प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में नेताओं का एक दूसरी पार्टी के खिलाफ आरोप लगाने का दौर जारी है और इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने राज्य सरकार को विफल और केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई. मंडावा में व्यापारियों के साथ बातचीत करने के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीडिया से मुखातिब हुए.

अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप

भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि राजस्थान राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता जैसे लुभावने वादे कांग्रेस की ओर से किए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के यह वादे सिर्फ झूठे वादे बनकर रह गए. राज्य के किसान और बेरोजगार ठगे से रह गए हैं.

पढ़ें- सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गहलोत सरकार को दो टूक...बेरोजगारों को अटकाया, लटकाया और भटकाया न जाए

अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में हर दूसरे दिन एक हत्या और दुष्कर्म सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सरकार की कानून व्यवस्था लाचार है, जिससे अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं जबकि आम जनता में भय का वातावरण छाया हुआ है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने उपचुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी चुनाव में निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेगा क्योंकि कांग्रेस सरकार के पास आम जनता के बीच में बोलने लायक और गिनाने लायक कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिसके चलते वे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के समक्ष जाकर वोट मांग सकें. वहीं, केंद्र सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है और इसलिए मतदाता मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भी वोट करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details