झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस एक अलग रणनीति के तहत काम कर रही है. यहां भाजपा ने अपने सभी कद्दावर सहित नेताओं की फौज उतार रखी है, तो कांग्रेस यहां बड़े नेताओं को उतारने से परहेज कर रही है. इसके बजाय सहयोग संगठनों को पंचायत स्तर और इसके बाद गांव तक जिम्मेदारी दी है.
इसी के लिए बाकायदा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने बैठक ली और बाकायदा सूची बनाकर इनको जिम्मेदारी दी गई. इसके लिए स्थान भी मंडावा विधानसभा का नहीं चुना गया बल्कि झुंझुनू स्थित विद्यार्थी भवन यानी जाट बोर्डिंग में यह बैठक रखी गई.