राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद शीशराम ओला की पौत्रवधू आकांक्षा ओला को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, दिल्ली के मॉडल टाउन से लड़ेंगी चुनाव

झुंझुनू के राजनीतिक घराना ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी आकांक्षा ओला भले ही पहले से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं लेकिन, वे पहली बार विधायक का चुनाव लड़ने के लिए भी कांग्रेस की टिकट पर मैदान में है. उनको दिल्ली के मॉडल टाउन से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है और ऐसे में ना केवल ओला परिवार बल्कि झुंझुनू से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी वहां जाकर उनका प्रचार करेंगे.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news
आकांक्षा ओला को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

By

Published : Jan 19, 2020, 1:53 AM IST

झुंझुनू. कद्दावर जाट नेता और झुंझुनू से 5 बार के सांसद शीशराम ओला की पौत्रवधू आकांक्षा ओला को कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से टिकट दिया है. मॉडल टाउन से भाजपा के कपिल मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं. आकांक्षा ओला राष्ट्रीय महिला कांग्रेस में सचिव के पद पर भी रही है.

आकांक्षा ओला को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

इससे पहले भी उन्हें दिल्ली एमसीडी चुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नॉर्थ दिल्ली के वार्ड 77 मॉडल टाउन से ही प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और वे तीसरे नंबर पर रही थी. हालांकि मॉडल टाउन से आकांक्षा ओला के पिता कुंवर सिंह तीन बार विधायक रह चुके हैं और ऐसे में उनकी पकड़ काफी अच्छी मानी जाती रही है.

पढ़ेंः हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब के खिलाफ जयपुर पुलिस एक्टिव

झुंझुनू में बोलती रही है ओला परिवार की तूती

आकांक्षा ओला के दादा ससुर शीशराम ओला दो बार केंद्रीय मंत्री और पांच बार झुंझुनू से सांसद रह चुके हैं, इसके अलावा वे विधायक तथा राज्य में भी मंत्री रह चुके हैं. वहीं आकांक्षा ओला के ससुर बृजेंद्र ओला भी राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में वे झुंझुनू से विधायक हैं. उनकी सास यानी बृजेंद्र ओला की पत्नी राजबाला ओला भी झुंझुनू की जिला प्रमुख रह चुकी हैं. आकांक्षा ओला पूर्व सांसद शीशराम ओला के पौत्र अमित ओला की पत्नी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details