सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ नगर पालिका के वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया है. प्रदेश के 90 निकायों के साथ यहां भी कुछ समय बाद नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को सूरजगढ़ नगर पालिका में अपना बोर्ड बनाए 38 साल बीत गए हैं. इस बार कांग्रेस 38 सालों के सूखे को खत्म कर प्रदेश में कड़ी से कड़ी जोड़कर यहां भी अपना बोर्ड बनाना चाहती है. इसके लिए पूर्व विधायक श्रवण कुमार के कंधो पर बागडोर है.
बता दें कि सूरजगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस ने 1982 में अपना बोर्ड बनाया था. उसके बाद भाजपा और निर्दलिय ही बोर्ड़ बनाते आ रहे है. इस बार पूर्व विधायक श्रवण कुमार और पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा के बीच तालमेल होने के बाद पूर्व विधायक की अगुवाई में कांग्रेस चुनावों की तैयारी में जुट गई है.