राजस्थान

rajasthan

झुंझुनू: कलेक्टर का PA, ADM की पत्नी और बेटा भी निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 4, 2020, 10:55 PM IST

शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कलेक्टर का पीए, एडीएम की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा एडीएम के पीए का सैंपल रिपिट किया गया है. 1 दिन पहले ही झुंझुनू के एडीएम और पिलानी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 390 पर पहुंच गया हैं.

corona virus,  corona positive,  corona virus in jhunjhunu
कलेक्टर का पीए, ADM की पत्नी और बेटा भी निकले कोरोना पॉजिटिव

झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 390 पर पहुंच गया है. पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि पिलानी विधायक और एडीएम के पॉजिटिव निकलने के बाद शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कलेक्टर का पीए, एडीएम की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा एडीएम के पीए का सैंपल रिपिट किया गया है. सांतडिया गांव का एक व्यक्ति जयपुर में कोरोना पॉजिटिव निकाला है. सीएमएचओ डॉ. सीएल गुर्जर ने बताया कि संपर्क में आने वाले चिड़ावा के 14 और झुंझुनू में 15 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

पढ़ें:सीकर में Corona के 7 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 604

1 दिन पहले एडीएम और पिलानी विधायक आए थे पॉजिटिव

1 दिन पहले ही झुंझुनू के एडीएम और पिलानी विधायक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही आशंका हो गई थी कि जिला प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ सकते हैं. जिला कलेक्टर के पीए में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होने के बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के सैंपल लिए गए हैं.

दिनभर पसरा रहा सन्नाटा

जिला प्रशासन में शनिवार की छुट्टी रहती है लेकिन इसके बावजूद जिला कलेक्ट्रेट और न्यायालय परिसर में लोगों की अच्छी खासी आवाजाही रहती है. अधिकारी और कर्मचारी भी बचा हुआ काम करने के लिए कार्यालय में आते हैं, लेकिन एडीएम के पॉजिटिव आने के बाद न्यायालय परिसर में और कलेक्ट्रेट पर सन्नाटा पसरा रहा. रविवार को अवकाश है और सोमवार तक लगभग सभी लोगों की रिपोर्ट आ जाएगी और उसके बाद ही कार्यालयों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details