सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के बाद इलाके में सरकारी कोविड गाइडलाइन के हालातों की जानकारी लेने के लिए जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने शनिवार को सूरजगढ़ क्षेत्र का दौरा किया.
कलेक्टर ने किया सूरजगढ़ क्षेत्र का दौरा इस दौरान कलेक्टर ने उपखंड के पिलानी में सीरी के निरिक्षण के बाद हरियाणा सीमा पर बसे पीपली और पिलोद गांव की बॉर्डर चेक पोस्ट का भी निरिक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस बीच कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और मेडिकल स्टाफ से बॉर्डर पर आवागमन की जानकारी भी ली, जिस पर कार्मिकों ने बताया की बॉर्डर से केवल मेडिकल इमरजेंसी वालों को ही सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है, वो भी उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांच के बाद ही दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Ground Report : जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर 'लापरवाही का संक्रमण'...बायो मेडिकल वेस्ट का लगा ढेर
इसके साथ ही कलेक्टर ने उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं, बॉर्डर चेक पोस्ट के निरिक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने सूरजगढ़ सीएचसी का औचक निरिक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. ऐसे में कलेक्टर उमरद्दीन खान ने सीएचसी प्रभारी डा पंकज वर्मा से हॉस्पिटल में शुरू किए जाने वाले 20 बेड के कोविड केयर वार्ड की जानकारी ली तो सीएएचसी प्रभारी पंकज वर्मा ने अस्पताल में जगह के अभाव की समस्या बताई जिस पर, कलेक्टर उमरद्दीन खान ने सीएचसी में संचालित किए जा रहे ब्लॉक सीएमओ ऑफिस को दुसरी जगह शिफ्ट कराने के मौजूद सीएमएचओ डाक्टर छोटेलाल गुर्जर और ब्लॉक सीएमओ डाक्टर शैलेश चौरासिया को निर्देश दिए.
इस मौके पर कलेक्टर, एसडीएम अभिलाषा सिंह, तहसीलदार सतीश राव, वृताधिकारी सुरेश शर्मा, सूरजगढ़ थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा, और पिलानी थाना अधिकारी इंद्रप्रकाश यादव भी मौजूद रहे.