झुंझुनू. विगत दिनों फूड सेफ्टी ट्रेनिंग के नाम पर वसूली करने वाले गिरोह में संलिप्तता होने पर चिकित्सा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर महेश कुमार सिहाग को सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने चार्जशीट दी है. साथ ही निदेशालय जयपुर के लिए एपीओ किया है.
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विगत दिनों एक एजुकेशन सोसायटी के कर्मचारियों की ओर से जिले के फल सब्जी, रेहड़ी, ठेला, दुकानदारो से फूड सेफ्टी ट्रेनिंग के नाम पर 700-700 रुपये की रसीदें काटी जा रही थी. मामले की प्रारंभिक जांच में इस कार्यालय के महेश कुमार सिहाग की संलिप्तता सामने आई थी.
पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786