राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में सीएमएचओ ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को पकड़ाई चार्जशीट - CMHO ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को पकड़ाई चार्जशीट

सीएमएचओ ने फूड सेफ्टी ऑफिसर महेश कुमार सिहाग को चार्जशीट देते हुए जयपुर के लिए एपीओ किया है. उनपर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के नाम पर वसूली करने वाले गिरोह में संलिप्तता का आरोप है.

jhunjhunu latest news  rajasthan latest news
सीएमएचओ ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को पकड़ाई चार्जशीट

By

Published : May 8, 2021, 9:18 PM IST

झुंझुनू. विगत दिनों फूड सेफ्टी ट्रेनिंग के नाम पर वसूली करने वाले गिरोह में संलिप्तता होने पर चिकित्सा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर महेश कुमार सिहाग को सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने चार्जशीट दी है. साथ ही निदेशालय जयपुर के लिए एपीओ किया है.

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विगत दिनों एक एजुकेशन सोसायटी के कर्मचारियों की ओर से जिले के फल सब्जी, रेहड़ी, ठेला, दुकानदारो से फूड सेफ्टी ट्रेनिंग के नाम पर 700-700 रुपये की रसीदें काटी जा रही थी. मामले की प्रारंभिक जांच में इस कार्यालय के महेश कुमार सिहाग की संलिप्तता सामने आई थी.

पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786

मामले में महेश सिहाग को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा गया. लेकिन महेश ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर सीएमएचओ ने महेश कुमार सिहाग को चार्जशीट देते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा और निदेशक जन स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के लिए एपीओ कर दिया.

अब न्यायपालिका ने भी कसी कमर, कोरोना से जंग के लिए गठित कमेटी करेगी मदद

कोरोना की लड़ाई में न्यायपालिका ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार झुंझुनू में जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद के निर्देशन में कमेटी का गठन किया गया है, जो कोरोना मरीजों की मदद करेगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details