राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना संक्रमण को लेकर सीएमएचओ छोटेलाल ने निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते आपात स्थिति से निपटने के लिए बेड और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं की जरूरतों के मध्यनजर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने झुंझुनू के निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए.

Jhunjhunu news, inspected private hospital
झुंझुनू में कोरोना संक्रमण को लेकर सीएमएचओ छोटेलाल ने निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 15, 2021, 10:49 PM IST

झुंझुनू.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने नवलगढ़ में टीकाकरण साइटों पर जाकर टीका लगवा रहे लोगों और टीकाकरण कार्य में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया. साथ ही टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने में जुटे पार्षदों, समाजसेवियों, स्वयं सेवकों और शिविर आयोजन करने वालों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये सच्चे मायनों में मानवता की सेवा जुटे हैं. ऐसा करने से स्वास्थ्य कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. टीकाकरण को नई गति मिली है.

इस अवसर पर युवा विकास मंच के डॉ. राजपाल शर्मा, नवलगढ़ नगर पालिका चेयरमैन शोयब खत्री, वायस चेयरमैन कैलाश चोटिया, पार्षद, इसके बाद उन्होंने नवलगढ़ के उप जिला अस्पताल और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके उपरांत नवलगढ़ ब्लॉक के सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ सहित अनेक स्टाफ मौजूद रहे.

जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते आपात स्थिति से निपटने के लिए बेड और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं की जरूरतों के मध्यनजर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने जिले के निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देशानुसार आज जिला मुख्यालय स्थित आरआर हॉस्पिटल, सीकेआरडी हॉस्पिटल, झुंझुनू हॉस्पिटल, केडिया हॉस्पिटल और इंदु हॉस्पिटल का निरीक्षण कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार 60 से अधिक बेड वाले अस्पताल के 25 परसेंट बेड कोविड मरीजों के लिए आवश्यक रूप से रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-टोंक एसीबी ने अदालत परिसर में कार्रवाई को दिया अंजाम, दो अधिवक्ता गिरफ्तार

उन्होंने सभी अस्पतालों संचालकों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए हर वक्त तैयार रहने को कहा. डॉ. गुर्जर ने सभी अस्पताल में जाकर कोविड मरीजो के लिए अपेक्षाकृत सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने पांचों अस्पताल में ऑक्सीजन स्पोर्ट वाले 65 बेड, आईसीयू वाले 28 बेड, वेंटिलेटर वाले 11 बेड और ऑर्डनरी कैटेगरी के 40 बेड रिजर्व करवाए. बाकी जिले के अस्पतालों में निरीक्षण कर बेड कोविड मरीजो के लिए रिजर्व करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details