राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: बाबा रामसापीर के मेले को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक...सीआई ने आशिकों को चेताया - नवलगढ़ थाना

बाबा रामसापीर मेले को लेकर पहली बार सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया है. थाना परिसर में हुई बैठक में कई मामलों पर चर्चा की गई है.

Baba Ramsapir's fair, बाबा रामसापीर का मेले

By

Published : Sep 2, 2019, 10:19 PM IST


झुंझुनू. जिले के नवलगढ़ में सोमवार को बाबा रामसापीर के वार्षिक मेले को लेकर पहली बार सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. यह सीएलजी सदस्यों की बैठक नवलगढ़ थाना में आयोजित की गई.

नवलगढ़ थाने में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग

पहले इस मीटिंग का आयोजन नगरपालिका भवन में किया जाना था. नगर पालिका प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति न मिलने पर मीटिंग नवलगढ़ थाने में की गई. थाना परिसर में हुई बैठक में सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने कहा कि बाबा रामसापीर का मेला नवलगढ़ क्षेत्र की जनता की धार्मिक भावना का केंद्र है.

मेले को लेकर पुलिस व्यवस्था में इस बार कुछ विशेष परिवर्तन किए जाएंगे, ताकि आमजन को सहूलियत हो सके. सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि बाबा रामसापीर के मेला क्षेत्र में इस बार अंडे की एक भी दुकान नहीं लगाने दी जाएगी. वहीं, सीआई ने बताया कि मेले में राह चलते अशिकों और स्टंटबाजों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

पढ़ें. जयपुर: फैशन शो में रैंप पर मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

सीआई ने इस दौरान आवारा जानवरों और बाइकर्स पर लगाम लगाई जाएगी. मेला क्षेत्र में इस बार अधिक पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे, मेला क्षेत्र में शराब की बिक्री को सख्ती से रोका जाएगा. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विशिष्ट तरीके से लगाई जाएगी. अस्थाई दुकान लगाने वालों को अनावश्यक परेशान नहीं किए जाने की बात कही. इस दौरान समाजसेवी कैलाश चोटिया, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सीगड़, भाजपा नेता योगेंद्र मिश्रा, सेवादल नेत्री अनोखा सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रिछपाल सैनी, पार्षद आजाद बिसायती सहित और लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details