झुंझुनू.जिला नगर परिषद की ओर से अवैध निर्माण पर पिछले दिनों फुटला बाजार गई टीम पर हमले के बाद बुधवार को वापस परिषद की टीम पूरे बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को सीज कर दिया गया.
बता दें कि फुटला बाजार में अवैध निर्माण पर सप्ताह भर पहले गई टीम को वहां के लोगों ने दौड़ा दिया था और लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद की ओर से पुलिस जाब्ते के साथ निर्माण कार्य को सीज करने की कार्रवाई की गई.
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि जिस प्रार्थी को निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई थी वहां पर अतिरिक्त निर्माण करने की शिकायत प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि जितने माले की स्वीकृति दी गई उससे अधिक माले बना कर राजस्व के नुकसान के साथ-साथ नियमों को भी तोड़ा जा रहा है.