चिड़ावा (झुंझुनू ).पुलिस ने शातिर तरीके से बाइक चुराने वाले आरोपी को पकड़ा साथ ही उसके पास से बाइक भी बरामद ली है. पुलिस को बाइक चोरी की वारदात में इस सप्ताह में दूसरी बड़ी सफलता मिली है. सब इंस्पेक्टर जयराम बाजिया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन और चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा की अगुवाई में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है.
इसी अभियान को लेकर 12 सितंबर को हैड कांस्टेबल बलवीर, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल विजयपाल आदि टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए चुंगी नाका के पास से बाइक चोर सरजीत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक भी बरामद कर ली है.