चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा के कस्बे के समीप सुल्ताना ग्राम पंचायत के गांव श्यामपुरा में डबल मर्डर के मामले में ग्रामीणों और परिजनों ने 12 घंटे तक मृतकों का शव को नहीं उठाने दिया. हालांकि 5 लाख रुपए (2.50 लाख एक मृतक के परिवार को) के मुआवजे की घोषणा करने के बाद करीब 12 घंटे के बाद शव को वारदात स्थल पर से उठाने को लेकर सहमति बनी. झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार ने दोनों परिवार को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.
बता दें कि वारदात के बाद मृतक प्रेम और राहुल के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को मौके पर से उठाने नहीं दिया. करीब 12 घंटे के बाद प्रशासन,परिजनों और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और जब दोनों मृतकों के परिवार को कुल 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की. तब परिजन और ग्रामीणों ने शव उठाने दिया.
साथ ही ग्रामीणों और परिजनों की मांग थी कि मुआवजा दिया जाए और डबल मर्डर के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर डबल मर्डर का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, मौके पर पहुंचे झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार ने भी दोनों परिवार को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.