राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू डबल मर्डर केस : 12 घंटे बाद माने ग्रामीण, प्रशासन ने मुआवजा राशि की घोषणा - Jhunjhunu Rural Deputy Nilkamal

झुंझुनू के चिड़ावा में हुए डबल मर्डर को लेकर गुस्साए हुए ग्रामीण और परिजनों ने मतृकों के शवों को नहीं उठाने दिया. वहीं, मतृकों के घर वाले मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर नरेंद्र कुमार ने दोनों परिवार को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.

झुंझुनू की खबर, Jhunjhunu ADM Rajendra Aggarwal

By

Published : Oct 29, 2019, 11:55 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा के कस्बे के समीप सुल्ताना ग्राम पंचायत के गांव श्यामपुरा में डबल मर्डर के मामले में ग्रामीणों और परिजनों ने 12 घंटे तक मृतकों का शव को नहीं उठाने दिया. हालांकि 5 लाख रुपए (2.50 लाख एक मृतक के परिवार को) के मुआवजे की घोषणा करने के बाद करीब 12 घंटे के बाद शव को वारदात स्थल पर से उठाने को लेकर सहमति बनी. झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार ने दोनों परिवार को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.

12 घंटे बाद माने ग्रामीण

बता दें कि वारदात के बाद मृतक प्रेम और राहुल के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को मौके पर से उठाने नहीं दिया. करीब 12 घंटे के बाद प्रशासन,परिजनों और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और जब दोनों मृतकों के परिवार को कुल 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की. तब परिजन और ग्रामीणों ने शव उठाने दिया.

साथ ही ग्रामीणों और परिजनों की मांग थी कि मुआवजा दिया जाए और डबल मर्डर के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर डबल मर्डर का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, मौके पर पहुंचे झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार ने भी दोनों परिवार को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.

पढ़ें- डबल मर्डर से झुंझुनूं में फैली सनसनी, दोस्तों की हत्या कर फेंके शव

छावनी में बदल गया वारदात स्थल

घटना के बाद घटना स्थल को छावनी में बदल दिया गया. चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बगड़, गुढ़ा के थानाधिकारियों को बुला लिया गया. वहीं, अतिरिक्त जाब्ता भी इन थानों से बुलाया गया. क्राइम सीन के आस-पास के क्षेत्र को ब्लॉक कर दिया गया. वहीं, जांच के लिए डॉग स्काव्यड टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने भी बारीकी से साक्ष्य जुटाए हैं.

वहीं, समझाइश के लिए झुंझुनूं एडीएम राजेंद्र अग्रवाल, झुंझुनूं ग्रामीण डिप्टी नीलकमल, चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा, चिड़ावा तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि दोनों मृतकों के शव चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं जहां पोस्टमार्टम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details