राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के KCC टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई से बच्चे हुए बीमार, लोगों में आक्रोश - Children sick due to dirty water

खेतड़ी नगर के केसीसी टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई होने से बच्चे बीमार हो रहे हैं. इस संबंध में लोगों ने कई बार प्रशासन को चेताया है.

दूषित पानी की सप्लाई, supply of dirty water

By

Published : Sep 1, 2019, 9:48 PM IST

झुंझुनू. जिले के खेतड़ीनगर में स्थापित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की इकाई केसीसी के टाउनशिप में चार दिन से गंदे पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान दिखे. चार दिन बाद नलों में बदबूदार पानी आने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. जानकारी के अनुसार केसीसी टाउनशिप के थर्ड बी सेक्टर के आधे क्वार्टर में करीब पंद्रह दिन से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है.

केसीसी टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई के चलते लोगों में आक्रोश

इस बारे में एसएन शर्मा, रामनिहवास मीणा, दिनेश सैनी, सरोज देवी ने बताया कि क्वार्टरों में पिछले चार दिनों से गंदा पानी आ रहा है. उन्होंने बताया कि करीब 15 दिनों से चार बार पानी की सप्लाई हुई है वो भी गंदे पानी की. आगे उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन अधिकारी को सूचित भी किया जा चुका है जिसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि पानी इतना बदबूदार आ रहा है कि पूरा घर गंदे पानी की वजह से बदबू मारने लगा है.

पढ़ें. चार साल में रेलवे ने तत्काल टिकटों से 25 हजार-करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की : RTI

स्थानीय निवासियों ने बताया कि गंदे पानी के कारण कपड़े भी धुलना दुषवार है. नलों में पानी सीवरेज का आ रहा है जिसके कारण बच्चों के उल्टी-दस्त होने लगे हैं.वहीं, पानी पीने के लिए लोगों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है.टाउनशिप में पानी की समस्या के साथ गंदे पानी की समस्या से झूझ रहे ग्रामीणों ने जल्द समाधान करवाने की मांग की. टाउनशिप वासियों ने कहा कि अगर जल्द इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो केसीसी नगर प्रशासन भवन का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details