राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः नन्हें बच्चों ने दिया श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान, 10 हजार से अधिक की राशी दी दान में - बच्चों ने राम निर्माण के लिए दिया दान

झुंझुनू में छोटे बच्चों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी एक साल की जमा पूंजी दान में दे दी. बच्चों ने अपनी गुल्लक में जमा जेबखर्च दस हजार सात सौ तिहत्तर रुपए समर्पित किए.

राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि, Funds for construction of Ram temple
बच्चों ने दिया श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान

By

Published : Feb 10, 2021, 4:21 PM IST

झुंझुनू. लंबे विवाद और इंतजार के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का आदेश दिया. इसके बाद 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है.

नन्हें बच्चों ने दिया श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान

जिसकी शुरुआत ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने 51 हजार रुपए का चेक देकर की है. अभियान से जुड़े कार्यकर्ता घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि की मांग करेंगे.

पढ़ेंःपर्यटकों के लिए खुशखबरीः गुजरात से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाई जा रही शेरनी 'सृष्टि', शेर त्रिपुर के साथ बनेगा जोड़ा

तुलस्यान मोहल्ले के रहने वाले सुरेश पंसारी के पोते पोतियों ने भी गुल्लक से अपनी एक साल की जमा पूंजी श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में समर्पित की. तनीषा पंसारी, प्राची पंसारी, प्रहल पंसारी, हिमांशु पंसारी और हर्ष पंसारी ने निधि समर्पण अभियान से प्रेरित होकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लक में जमा जेबखर्च दस हजार सात सौ तिहत्तर रुपए समर्पित की.

बच्चों ने कहा कि गुल्लक में जमा निधि का इस प्रकार से सदुपयोग होते देख हमे खुशी और गौरव महसूस हो रहा है. कमल कान्त शर्मा और उमाशंकर महमिया की प्रेरणा से बच्चों ने अपनी गुल्लक में जमा निधि का समर्पण किया. इस मौके पर सकुन्तला देवी पंसारी, शिवांगी पंसारी, पिंकी पंसारी और श्रीकान्त पंसारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details